(मोहम्मद नईम)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख जयपुर उत्तर ने बताया ने बताया कि दिनांक 12.04.22 को हुकमचन्द पुत्र विशनाराम उम्र 49 वर्ष जाति बैरवा निवासी गाँव डोब थाना बजीरपुरा जिला सवाईमाधोपुर ने उपस्थित थाना होकर पेश कि मैं मजदुरी कार्य से राज.ने. सु. उ. मा.वि. मोतीकटला जयपुर के पीछे वाले चोक मे कमरे में निवास करता हु दिनांक 12.04.2022 को मैं रात 3-30 बजे पेशाब करने उठा था फिर वापस मोबाईल को चार्ज मे लगाकर सो गया जब मैं सुबह 6-30 बजे उठा तो मैरे कमरे मे से मोबाईल व मैरा बेग नहीं मिला। मैरे बैग मे ही मैरे समस्त कागजात आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, हिसाब की डायरी व 17500/रु. थे और पाँच कपड़ों की थी जिस पर मुकदमा न. 81/2022 यककरक 457,380 आईपीसी दिनांक 12.04.2022 को दर्ज कर चोरी की बढ़ती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.05.2022 को अति. पुलिस उपायुक्त उत्तर प्रथम जयपुर श्रीमति सुमन चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त माणकचौक जयपुर उत्तर महावीर सिहं मीणा (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी सुभाषचौक जयपुर उत्तर जयप्रकाश पुनिया पु.नि. के निर्देशन में धर्मेन्द्र मुमार एचसी मय कानि नफे सिंह 6038 दिनेश कुमार 9471 की गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए थाना सुभाषचौक जयपुर उत्तर पर अभियुक्त समीर शेख उर्फ सुरवा पुत्र सलीम शेख जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी म.नं. 3150 मौहल्ला पन्नीगरान थाना सुभाषचौक जयपुर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर चोरी के दो बैग जिनमें 5 किमती कपड़ों की जोडी व दो माबईल धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किये गये तथा बाल अपचारी एजाज बैग उर्फ हयात पुत्र शहजाद उम्र 17 साल 11 माह 26 दिन जाति मुसलमान निवासी म. न. 3197 मौहल्ला पन्नीगरान सलीम भगत के मकान के सामने सुभाषचौक जयपुर को निरूद्ध कर उसके कब्जे से एक मोबाईल बरामद किया गया है मुल्जिमान रात्रि में मकानो में घुसकर चोरी करने के आदि है, जिससे अनुसंधान जारी है