आजा मेरे पास बैठ जा कहना भारी पड़ा…
निर्भया स्क्वायड की पैनी नजरों से बच ना सका.. असामाजिक तत्व
जयपुर 21 मई।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत निर्भया की सादा वस्त्र टीम मनचलों की निगरानी करते हुए सेंट्रल पार्क मे पहुंची । टीम ने देखा कि झाड़ियों के पीछे एक लड़का बैठा था जो एक लड़की को जबरदस्ती से अपने पास बैठा रहा था लेकिन वह लड़की उठकर भाग रही थी ।ऐसा दो-तीन बार किया तो सादा वर्दी में तैनात निर्भया टीम उनके पास गई और लड़की से बोली कि कोई परेशानी तो नहीं है तो उसने कहा कि मैं इधर से निकल रही थी यह लड़का मेरे पीछे-पीछे आ रहा था ।अब मुझे जबरदस्ती अपने साथ बैठने के लिए बोल रहा है तो हमने लड़के से उसका नाम पूछा तो वह घबराने लगा और भागने का प्रयास करने लगा ।इसके बाद टीम नेउसको पकड़ा और नाम पता पूछा तो घबराने लगा और अपना नाम दिनेश बताया लेकिन टीम को वह संदिग्ध लग रहा था । उसकी आईडी मांगी तो उसने मना कर दिया कि मेरे पास कोई आईडी नहीं है ।उसके बाद 100 नंबर पर फोन किया तो थोड़ी देर बाद ही पुलिस थाना अशोकनगर की चेतक मय जाब्ते के आई । तब तक टीम ने उसको वहीं बैठाकर रखा फिर उसको जाब्ते को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद आई/सी श्री मुकेश चंद्र ने तसल्ली से पूछा तो उसने अपना नाम फैजान बताया लेकिन उसके पास कोई आईडी होना नहीं पाए जाने पर उसको संदिग्ध होने पर जाब्ते की सहायता से चेतक में बैठा कर थाने पर ले आए। संदिग्ध पाए जाने पर वह महिला से इस तरह की गलत हरकत करने के कारण फैजान को सीआरपीसी की धारा 109 /151 में गिरफ्तार करवाया।