निर्भया स्क्वायड ने घर से भाग कर आने वाले नाबालिग लड़के व लड़की को माता पिता को बुलाकर दिल्ली पुलिस को सुपुर्द करवाया किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से बचाया
जयपुर,,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि जयपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत महिला कानि नीलम -10231 मीनू- 9746 सादा वस्त्रों में भगत सिंह पार्क मे संदिग्ध, मनचलो व असामाजिक तत्वो पर निगरानी करते हुए राउण्ड लगा रही थी तभी निर्भया ने एक लड़के व एक लड़की को साथ में बैठे देखा जो देखने पर संदिग्ध लग रहे थे दोनों ही नाबालिग थे निर्भया ने उनके पास जाकर अपना परिचय देते हुए उनसे पूछताछ की तो लड़के ने बताया कि हम 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं और यह मेरी फ्रेंड है ।हम घूमने के लिए जयपुर आए हैं हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और घरवालों को बिना बताए घर से भाग कर आये है पहले तो दोनों ने अपना परिचय यूपी का बताया लेकिन आईडी में पता संगम विहार दिल्ली का था।निर्भया ने लड़के से उसके पिता के नंबर लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि ये दोनों दिनांक 18 -5 -2022 कि सुबह से लापता है हमने इनकी रिपोर्ट नेब सराय थाना दिल्ली में दर्ज करवा रखी है अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया ने लडके व लड़की को आदर्श नगर थाने ले जाकर थाना नेब सराय दिल्ली पर फोन कर वहां के जांच अधिकारी के फोन नम्बर लेकर बताया कि लड़का व लड़की दोनो आदर्श नगर थाना जयपुर मे है ।तब जांच अधिकारी ने बताया कि वह इन दोनो के माता पिता को लेकर जयपुर आ रहे है ।निर्भया ने जांच अधिकारी और उनके माता पिता के आने पर लड़के व लड़की को दिल्ली पुलिस को सुपुर्द किया इस प्रकार निर्भया ने नाबालिग बच्चों को भटकने व गलत रास्ते पर जाने से बचाया