जयपुर 20 मई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने अजमेरी गेट स्थित यादगार में पुलिसकर्मियों के लिए जिम एवं वाटर कूलर का उद्घाटन किया जैदी ने इस अवसर पर कहा कि जिम की स्थापना एक सकारात्मक पहल है यह ओपन जिम है इसमें कभी भी किसी भी समय पुलिसकर्मी शारीरिक व्यायाम कर सकते है व्यायाम से शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर किया जा सकता है। इससे पुलिसकर्मी थानों में भी जाएगी
रहेंगे पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती श्वेता धनखड़ ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, हैल्थ इज वैल्थ को चरितार्थ करते हुए जिम की स्थापना की गई है पुलिस का जाप्ता इसका उपयोग करेगा। फिटनेस का पुलिस में महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने कहा कि स्व. अनुप चन्द जी गंगवाल की पुण्यस्मृति में उनके पुत्र-पुत्रवधु अजय राखी
गंगवाल के सहयोग से रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन द्वारा जिम की स्थापना की गई है, शारीरिक व्यायाम के लिए 8 उपकरणों पर आठ पुलिसकर्मी एक साथ व्यायाम कर
सकते है तथा वण्डर सीमेंट ग्रुप द्वारा यादगार परिसर में पुलिसकर्मियों एवं आगुतंको के लिए एक वाटर कूलर की स्थापना की गई है एस. के. फाईनेंस के द्वारा यातायात पुलिस को सात वाटर कूलर उपलब्ध करवाये गये है ये वाटर कूलर यादगार, यातायात पुलिस की गुमटियों एवं अन्य स्थानों पर लगाये जाऐंगा इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात सैयद मुस्तफा अली जैदी, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन के मनोज जैन, सुधीर जैन गोधा, हेमन्त गुप्ता, आशीष वैद एवं अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारीगण सदस्य एवं एस. के. फाईनेंस के एडमिन हैड नितेश गहलोत, वण्डर सीमेंट ग्रुप के जीएम मार्केटिंग प्रवीण मिश्रा, यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे