जयपुर, राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2022 पर जाने वाले हजयात्रियों के लिये राजस्थान हज ट्रेनर्स कि ओर से पांच दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्म मस्जिद अज़िज़ुल्ला रामगंज बाजार कांटियो के खूर्रे के निचे मरकज़ के आगे 16 मई से 20 मई तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगाया जायेगा राजस्थान हज कमेटी के सिनियर सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि इस केम्प मे आलिमों के द्वारा कुरान ओर हदीस के हवाले से सफर से पहले कि जाने वाली तैयारियों , हज व ऊमरा करने का तरीका मदीना मे कि जाने वाली ज़ियारत ओर एहराम कि पांबदीयों के बारे मे बताया जायेगा ओर हज ट्रेनर्स के द्वारा एहराम बांधने का तरीका हज के सफर से पहले कि जाने वाली ज़रूरी हिदायत सफर काम आने वाली ज़रूरी चिजों ओर जद्दा एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट पर बरती जाने वाली सावधानीयो ओर सफर मे बरती जाने वाली सावधानियो के बारे मे तफसील से बताया जायेगा हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि इस केम्प मे वो खास दुआएं जो सफरे हज मे पढ़ी जानी ज़रूरी है वो भी याद करवाई जायेगी ओर औरतों के लिये बेठने का माकूल इंतेजाम है
हाजी शाहिद मौहम्मद
सदस्य
राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर
9928461750