गोविंददेवजी मंदिर के महंत की पुत्रवधू ने की खुदकुशी

जयपुर,,माणक चौक थाना इलाके में गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्र वधू ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में शव को रखवाया है जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही हैं थानाप्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मृतका निवेदिता (35) पत्नी मानस गोस्वामी ख्वासजी का रास्ता की रहने वाली थी। वह गोविन्ददेवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी की पुत्र वधू थी। निवेदिता की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। उनके तीन बेटियां है। पुलिस ने बताया कि निवेदिता ने सुबह अपने कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो घर वाले कमरे में देखने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। जब काफी आवाज लगाने के बाद भी निवेदिता ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह फंदे से झूल रही थी। इस पर परिवार के लोग और पड़ोसी निवेदिता को लेकर गणगौरी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सफाई करने वाली चिल्लाई तो चला पता गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और उनके पुत्र मानस गोस्वामी पूजा करने मंदिर गए हुए थे। सफाई करने वाली महिला ने सबसे पहले शव को देखा जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर शव को नीचे उतारा गया है। पुलिस ने मृतका निवेदिता वाले कमरे को सील कर दिया है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES