घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त व लूट का मोबाईल बरामद
(मोहम्मद नईम)
जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 04-0522 को परिवादी राकेश ने पुलिस थाना गलतागेट में लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनांक- 03.05.2022 को गुजरात से
मेरे गांव यू.पी.जाने के लिए ईदगाह दिल्ली बाईपास रोड जयपुर पर आया था ईदगाह से यू.पी. पीलीभीत के लिए
प्राईवेट बसे जाती है मैं समय करीब 8 बजे शाम को बस स्टैण्ड रींकू ट्रेवल के सामने ग्रीन वैली के आगे दिल्ली रोड पर वरा का इन्तजार कर रहा था उसी समय एक लाइका पैदल व दो लडके स्पैलेण्डर मोटरसाईकिल पर आए और मेरा मोबाईल फोन छीनने लगे मैने इनका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे ओर जबरदस्ती मेरा मोबाईल
फोन छीन कर भागने लगे और मैने इसका विरोध किया तो मेरे बाये हाथ की कलाई के पास से मुह से काट लिया ओर मेरा मोबाईल लेकर मोटरसाईकिल पर बैठकर तीनो लड़के भाग गए जिस मोटरसाईकिल पर ये लोग बैठकर गए उसके नंबर RJ14JP2140 है वह काले रंग की स्पैलेण्डर मोटरसाईकिल है जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 136/2022 धारा 323,341,392,34 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया गठन पुलिस टीम का विवरणः- मान की बरामदगी एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती समन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में थी मोहन लाल सउनि, कानि. प्रदीप न. 11108, कानि. विनोद न. 7676, की टीम गठित की गई नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त 1. मोहम्मद रियाज उर्फ रियाज अहमद उर्फ उकार पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 23 साल जाती मुसलमान निवासी म.न.634 मौहल्ला ईमामचौक बारा बदनपुरा थाना गलतागेट जयपुर 2.सलमान खान पुत्र अब्दुल रज्जाक उम्र 24 साल जाती मुसलमान निवासी मुन्ना पहलवान के मकान के पास मौ.इच्छावतान बास बदनपुरा थाना गलतागेट जयपुर 3. ताजुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन उम्र 21 साल जाती मंसूरी मुसलमान निवासी नि.मोहल्ला छोटी गढी जिला फरूखाबाद यू.पी हाल किरायेदार हमीद भाई का मकान मौहल्ला इच्छावतान बास बदनपुरा हाल खाना बदौस ग्रीनवैली पार्क दिल्ली बाईपास रोड थाना गलतागेट जयपुर 4-आसीन पुत्र दौलतशेर उम्र 21 साल जाती मुरा.निवासी गांव मिलराण्डा थाना मेरापुर जिला फरूर्खाबाद यू पी हाल किरायेदार शम्मो का मकान ईमामचोक बास बदनपुरा थाना गलतागेट जगपुर बरामद माल का विवरण-_मुल्जिमानों के कब्जे से लूट का एक एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल हिरो स्पेण्डर को जब्त किया गया है