दो सगे भाईयो की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आई.पी. एस ने बताया कि पुलिस थाना गलतागेट पर आरोपीगण द्वारा आमिर खान व अमिन के साथ तलवारो व डण्डो से मारपीट करने की सूचना प्राप्त होन पर थाना
गलतागेट आरोपीगण की शीघ्र दस्तयात्री बाबत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर प्रथम के सुपरविजन में एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थी कानाराम कानि.न. 9033, कानि कुलदीप न. 9158, कानि राजेश न. 8728, कानि प्रधान न 9156, कानि विनोद न. 7676, कानि प्रदीप न. 11108, कानि सुभाष न. 9108, कानि दिलीप न. 12659 तथा थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज भूरी सिंह पु.नि. मय टीम, थानाधिकारी पुलिस थानाआमेर शिवनाराययण पु.नि. मय टीम, थानाधिकारी पुलिस थाना नाहरगढ मय टीम, थानाधिकारी पुलिस थाना जयसहिपुरा खोर सत्यपाल पु.नि. मय टीम व डीएसटी टीम जयपुर उत्तर प्रभारी रामफूल पु.नि. मय डीएसटी की टीम गठित की गई। मुल्जिमान द्वारा मजरूवान के साथ गम्भीर घातक हथियारों से लैस होकर मारपीट की गई तथा गम्भीर घातक चोटो की वजह से दोनो घायल आमिर खान व अमिन की सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतको के पिता की रिपोर्ट पुलिस थाना गलतागेट पर टीम द्वारा घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर नामजद अभियुक्तगण 1.तोफिक खान पुत्र असगर अली जाति पठान मुसलमान उम्र 19 साल निवासी- म.न. बीवी 38 वन विहार हाऊसिंग बोर्ड दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर 2. जुबेर उर्फ झिंगर पुत्र असगर अली जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी- म.न. वीवी 38 वन विहार हाऊसिंग बोर्ड दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर 3. तोसिफ अली पुत्र असगर अली जाति पठान मुसलमान उम्र 20 साल निवासी- म.न. बीवी 38 वन विहार हाऊसिंग बोर्ड दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर 4.अरशद खान पुत्र इरशाद खान जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी- म.न. 308 रहीमन कालोनी जायदा मस्जिद के पास पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर 5. मोहम्मद सरफराज उर्फ शोएब पुत्र मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी- म.न. 424 कल्लन शाह कालोनी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर को पुलिस हिरासत मे लेने मे सफलता हासिल की है अभियुक्तगण से अनुसंधान मे सामने आया कि आरोपीगण शातिर बदमाश है जिनमे से अभियुक्त जुबेर उर्फ झीगर पुलिस थाना गलतागेट का हिस्ट्रीशीटर है तथा अन्य अभियुक्तगण के खिलाफ भी काफी प्रकरण दर्ज है अभियुक्तगण द्वारा झूला झूलने की छोटी सी बात को लेकर मृतको के साथ घातक हथियारो से एक राय होकर वार किया गया है जिससे मृतको की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अभी तक के अनुसंधान से शाम 4 बजे के आसपास झूला झूलने की बात पर अयान और दोनो भाई अमीर (26 साल ) और अमिन (29 साल ) के बीच झगडा हो गया । इसके पश्चात अयान वहां से निकलकर जुबेर व उसके साथियो को बुलाकर ले गया आते ही सबने अमीर और अमीन के साथ मारपीट की। घटना के आस पास के कैमरो से मुख्य साक्ष्य प्राप्त हुये है FSL टीम द्वारा भी साक्ष्य संकलन किया गया है बाकी बचे हुए आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी किया जाएगा

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES