मोहम्मद नईम
जमवारामगढ़,, 1 मई 2022 को जमवा रामगढ़ क्षेत्र के आंधी में हसन बाबा के दरगाह शरीफ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोखर, जिला उपाध्यक्ष बुंदू खान मंडल अध्यक्ष अब्दुल रजा खान कार्यकारिणी सदस्य अलीम अहमद खान तहसील महामंत्री इनायत खान तहसील उपाध्यक्ष इमामुद्दीन खान तहसील मंत्री जरूर खान रफीक खान सद्दाम खान नवाज शरीफ वकील खान सभी कार्यकर्ताओं ने दरगाह शरीफ में चादर पेश की और प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी दरगाह खादिम इकराम शाह ने भाजपा जिला महामंत्री जमील खान खोकर का बाबा साहब की सादर से इस्तकबाल किया और सभी ने मिलकर उनका इस्तकबाल किया