मनोहरपुर,, एयू बैंक के राजस्थान सर्किल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के तहत एयू बैंक कर्मचारियों द्वारा मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों में परिंडा बांधकर परिंडा लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई । इस दौरान सर्किल हैड सुल्तान सिंह पलसानिया ने बताया कि एयू बैंक द्वारा प्रति वर्ष गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का काम कर्मचारियों द्वारा किया जाता है , और इस बार हमने 2100 परिंडे लगाने का संकल्प लिया है ,इस दौरान उन्होंने बताया कि यह हम सब की मानव होने के नाते नैतिक जिम्मेदारी है । इस अंतर्गत आज 251 परिंडे विभिन्न स्थानों पर बांधे गए । एयू बैंक सीएसआर टीम के मनोज यादव ने बताया कि इसके अंतर्गत हमने विभिन्न पंचायतों से वरिष्ठ और युवाओं को भी शामिल किया है ताकि लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता आए । इस दौरान बैंक के क्लस्टर मैनेजर कुंदन सिंह , बिजनेस मैनेजर प्रशांत मीणा ,कमलेश मंडोलिया, विनोद यादव ,सुनील शर्मा ,कपिल मामोडिया , सुंडा राम जाट , बाबूलाल,नीरू सिंह शेखावत,देवकरण गुर्जर ,कानाराम ,नवीन शर्मा आदि सहित अनेक बैंक स्टाफ और युवा ग्रामीण मौजूद रहे ।