एक मनचला झूलेलाल पार्क में अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने वाली महिला को कर रहा था कई दिनों से परेशान जिसे धारा 151 सीआरपीसी में विद्याधर नगर थाने में गिरफ्तार करवाया

जयपुर,,ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत जब हम मनचलों की निगरानी करते हुए सफर करते हुए विद्याधर नगर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे तो हम तीन-चार दिन पहले ज्ञान ज्योति स्कूल के सामने पहुंचे तो स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे उसी समय एक महिला रोते हुए स्कूल के आगे से सड़क पर जा रही थी तो हम उस महिला को रोक कर अपना परिचय देते हुए रोने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि मैं परिवार सहित अस्थाई झोपड़ी बनाकर झूलेलाल पार्क में निवास करती हूं तथा नगर निगम के ठेकेदार की तरफ से मजदूरी व चौकीदारी का काम करते हैं कई दिनों से एक चिंटू नाम का व्यक्ति पार्क में आता है वह हमारे साथ बदतमीजी करता है आज तो उसने हद ही पार कर दी शराब के नशे में धुत था और हमारी झोपड़ी में घुसकर हमारे साथ बदतमीजी करने लगा जिससे मैं चिल्लाई तो वह वहां से भाग गया इसके कारण मैं रोती हुई मेरे पति के पास जा रही हूं जो दूसरे ग्रीन बेल्ट पार्क मे काम करते हैं वहा उसकी शिकायत करने के लिए जा रही हूं जिस पर हम महिला को अपने साथ लेकर झूलेलाल पार्क में पहुंचे तो चिंटू नाम का व्यक्ति वहां आसपास नहीं मिला फिर हम महिला को अपने पर्सनल नंबर व महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम के नंबर दिए और कहा कि चिंटू जब भी आपको दिखाई दे या आपके साथ किसी प्रकार की बदतमीजी करें तो आप तुरंत हमारे को फोन करके बता देना आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा कह कर हम वहां से आ गए आज करीब 2:00 बजे महिला का फोन आया कि मैडम चिंटू फिर पार्क में आकर मेरे साथ गाली गलौज कर रहा है तथा बदतमीजी कर रहा है तब हम उस महिला को कहा कि आप उसका ध्यान रखना हम अभी आ रहे हैं तब हम झूलेलाल पार्क में पहुंचे तो चिंटू वहां पर शराब के नशे मे था तब हम चिंटू को महिला के साथ बदतमीजी करने व उसकी झोपड़ी में घुसने की बात कही तो वह हमारे को कहने लगा कि आप कौन होती हो मेरे को रोकने वाली मैं एक हिस्ट्रीशीटर हूं तो रोज ही इस की झोपड़ी में घुसूगा और इसके साथ बदतमीजी करूंगा और यह है यहां की रहने वाली नहीं है बिहार की रहने वाली है यह मेरा कहना नहीं मानेगी तो मैं इसको यहां से भगा दूंगा तब हमने अपना परिचय देते हुए उसको साइड में बैठाया तथा कंट्रोल रूम व विद्याधर नगर चेतक को फोन करके मौके पर बुलाया तथा हालात चेतक आई सी को अवगत करवाएं तथा महिला ने मौके पर ही चिंटू के खिलाफ एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिसे श्रीमान इंचार्ज साहब को हालात निवेदन किए जिनके आदेशा अनुसार चिंटू उर्फ अरविंद को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया मुलजिम चिंटू उर्फ अरविंद पुत्र रामकिशोर शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 45 साल मकान नंबर सी 435 पुराना विद्याधर नगर जयपुर श्रीमती संतोष हेड कांनि228 श्रीमती सरिता महिल कांनि 4816 राज सिंह कांस्टेबल 6302

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES