मोहम्मद नईम
जयपुर ,,रविवार आरी तारि दस्तकार संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आजम खान की ओर से रोजा इफ्तार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारों ने इफ्तार कर सूबे में खुशहाली अमन चैन की दुआएं की। रोजा इफ्तार में जयपुर शहर की कई संस्थाओं के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए अंजुमन अरबाबे नजर से शकील जयपुरी साहब नशा मुक्ति संगठन से शेख खलील साहब ब्लड डोनेशन अभियान की ओर से यामीन रंगरेज एकता विकास समिति के सदस्य रियाज खान सरफराज खान गायक अबुल कलाम चांद मलिक शाहिद सिंगर आदि लोग उपस्थित हुए इस मौके पर शकील जयपुरी ने कहा उर्दू पढ़िए और उर्दू बोलिए उर्दू लिखिए उर्दू को तरक्की दीजिए आजम खा शेख अली रंगरेज आदि लोगों ने अपने विचार रखे संस्था के मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान ने आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत किया