स्वीटी अग्रवाल(संवाददाता)
मनोहरपुर,,ग्राम उदावाला स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में गुरुजी सुन्दर बाड़ीगर के सानिध्य में विशाल मेले भजन संध्या, सत्संग कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन हुआ। आयोजक कमेटी के राहुल यादव व शशांक यादव ने बताया कि इस मौके पर तेजाजी , हीरामल जी, कालश, हनुमान जी, शिव परिवार की मनोहर झांकी सजाई गई ।वही नेहड़ा प्रस्तुति देने वाले भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए प्रेरित किया । भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं में अधिकाधिक दान में देने की होड़ देखी गई।श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।