स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता)
मनोहरपुर,,कस्बे मे स्थित मनोहरपुर उप डाकघर के समस्त कर्मचारियों ने सोमवार सुबह सात बजे से आठ बजे तक डाकघर आकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ संचार मंत्रालय द्वारा आयोजित योग उत्सव – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम किया। स्थानीय उप डाकपाल राकेश कुमार बललीवाल ने बताया कि हमारे मुख्य अतिथि, माननीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जी और हमारे विशिष्ट अतिथि, माननीय राज्य संचार मंत्री देवुसिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में डाक विभाग, संचार मंत्रालय 25 अप्रैल 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का काउंट्डाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 100 सक्रिय लिंक एवं मनोहरपुर उप डाकघर 303104 सहित 50,000 से अधिक डाकघर मुख्य कार्यक्रम स्थल से डिजिटल रूप से जुड़े स्वामी विवेकानंद जी ने भारत की संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाया, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की विरासत, योग को विश्व भर में पहुंचाया है इस दौरान स्थानीय डाक वितरक शुभम कमल शर्मा, कालू राम यादव, फुलचंद, राहुल, संजय कुमावत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।