पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपाली असवाल एवं बहन दीपिका की घोड़ी पर निकाली बिंदोरी
स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता)
मनोहरपुर,,कस्बे के एससी समुदाय के एक परिवार ने अपनी दो बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाल कर बेटा बेटी एक समान होने का संदेश दिया। यह बिंदोरी मनोहरपुर कस्बे के खटीक समाज के हंसराज असवाल ने अपनी बेटी शाहपुरा गंगा दास महिला महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपाली असवाल व दूसरी बेटी दीपिका असवाल की रविवार देर रात को निकाली। जानकारी देते हुए दीपाली असवाल के भाई राज असवाल ने बताया कि आज भी समाज में पुरुष प्रधान की मानसिकता कायम है। उनके परिवार ने बेटा बेटी एक समान का संदेश देने के लिए उनकी दोनों बहनों की घोड़ी पर बैठा कर मुख्य मार्गो से बिंदोरी निकाली। इसके पीछे उनका उद्देश्य यही था कि समाज में लोग बेटियों को बोझ ना समझे। बेटों के समान बेटियों को भी जीने का अधिकार है, उन्हें आगे बढ़ने का अधिकार है। बेटियां देश का भविष्य है इस मौके पर आरटीओ विभाग के सलाहकार भवानी शंकर असवाल, जयप्रकाश असवाल, हरीश असवाल, करण, विनय पंकज, नितिन, शुशांत असवाल आदि मौजूद थे।