मेरी बीट मेरी जिम्मेदारी सराहनीय एवं उपलब्धिपूर्ण कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया

पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर आई.पी.एस ने जिले में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए शुरु किये गये नवाचार

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त महोदया ने इस अवसर पर कहा कि अभियान के तहत बीट कानिस्टेबल से लेकर एसीपी स्तर तक मिटिंग आयोजित की गई। इस अभियान को शुरु हुए लगभग दो महिने ही हुए हैं, अब तक 596 वाट्सअप ग्रुप बनाकर 15 हजार 417 लोगों को जोड़ गया है साथ ही 414 एटीएम 209 बैंक शाखाओं, 203 ज्वैलरी शोरुम एवं 270 इलेक्ट्रोनिक्स शोरुम का सर्वे किया गया सर्वे में इन प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी लेकर रिकॉर्ड संधारित किया गया है ताकि अपराध घटित होने पर उसकी जांच शीघ्र की जा सके उन्होनें बताया कि कोई भी परिवार यदि शहर से बाहर जा रहा हो तो इसकी सूचना बीट कानि. को अवश्य दे। जिससे आपके मकान की सुरक्षा की जा सके पिछले दिनों यह देखने में आया है कि जो भी व्यक्ति घर से बाहर जाने की सूचना बीट कानि. को देकर गये है उनके घर पर चोरी नहीं हुई हैं। उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक गुणवतापूर्ण सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये जिससे आधुनिक तकनीक के युग में अपरार्धा को रोका जा सके।
कार्यक्रम में “मेरी बीट मेरी जिम्मेदारी” अभियान के तहत जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सुपरविजन के लिए झोटवाडा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठोड एवं सराहनीय एवं उपलब्धिपूर्ण कार्य के लिए श्री पृथ्वीपाल सिंह भाटी थानाधिकारी सदर जयपुर पश्चिम को सम्मानित किया गया जिले में सर्वश्रेष्ठ बीट कानि जगदीश प्रसाद ने 9040 पुलिस थाना सिंधीकैम्प, सर्किल स्तर पर सर्वश्रेष्ट बीट कानि- सर्किल बगरू से रामराज कानि 11248, सर्किल चौमू से कानि लालचन्द 11132, सर्किल झोटवाडा से कानि तेजाराम 7232, सर्किल वैशाली नगर से रामावतार कानि 10455 को सम्मानित किया गया थाना स्तर पर सर्वश्रेष्ट बीट कानि. पुलिस थाना हरमाड़ा से मुकेश कानि नं 10735, पुलिस थाना विश्वकर्मा से महेश कुमार काजि 7310, पुलिस थाना दौलतपुरा से महेन्द्र कुमार कानि 7867, पुलिस थाना झोटवाड़ा से नरेन्द्र कुमार कानि 7115, पुलिस थाना करधनी से धोलूराम कानि 10154, पुलिस थाना कालवाड से राजकिरण कानि 10087, पुलिस थाना भांकरोटा से महेन्द्र कुमार कानि 120801, पुलिस थाना सेज से श्रीमती बनारसी मकानि 2887,
पुलिस थाना बनीपार्क से श्विष्णु काजि 7922, पुलिस थाना सदर से हनुमान लाल कानि 6392, पुलिस थाना वैशाली नगर से आकाश कानि 4061 व पुलिस थाना करणी विहार से रामप्रताप कानि 8454 को सम्मानित किया गया अभियान के तहत सर्वे के दौरान आमजन ने बीट प्रभारी हैड काजि गणेश यादव नं 505 पुलिस थाना हरमाडा को अवैध गांजे के पौधे होने की इतला दी जिस पर थाना हरमाडा द्वारा एनडीपीएस की कार्यवाही कर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना भांकरोटा के बीट कानि सुखराम ने बीट क्षेत्र में जनसंपर्क किया तो सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति मंदिरों
में चोरी करता घूमता है। सूचना पर बीट कानि ने कड़ी मेहनत करके मंदिरों में चोरी करने वाले मुल्जिम को गिरफ्तार करवाकर सराहनीय कार्य किया इस अवसर पर एसीपी वैशाली नगर आलोक सैनी आरपीएस, झोटवाडा एसीपी प्रमोद स्वामी आरपीएस, बगरू एसीपी देवेन्द्र सिंह आरपीएस व झोटवाडा औधोगिक एसोसिएशन के
पदाधिकारी आनन्द गुप्ता अध्यक्ष, नरेश जाजू सचिव, सूर्यकान्त गाडिया महासचिव,मनोज बियानी, ओम प्रकाश सिंह, मोहित गुप्ता, दीपक सोमानी, रणजीत सिंह तथा
झोटवाडा क्षेत्र के 10-12 व्यापार मंडल, विकास समितियों के पदाधिकारी, सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखी उपस्थित थी। आपसी संवाद कार्यक्रम में प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को पुलिस उपायुक्त महोदया ने शीघ्र समाधान करने के थानाधिकारियों को निर्देश दिए गये

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES