जयपुर,,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही व निगरानी हेतु श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में कानि श्री कानाराम न. 9033, कानि विनोद न. 7676, कानि राजेश न. 8728 सीएसटी टीम जयपुर आयुक्तालय से सुरेन्द्र हैड कानि.न. 536, कानि कृष्णपाल न. 9373, कानि हरदयाल न. 3672, राजेश कानि.न. 2551, राजकुमार कानि.न. 7269 की सयुक्त टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई एंव दिनांक 22.04.2022 को सीएसटी टीम के कानि हरदयाल न. 3672 व कानि कृष्णपाल न. 9373 की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट मय टीम के कार्यवाही करते हुये मुल्जिमान 1. मौहम्मद तौसिफ पुत्र अब्दुल खालिद खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मकान न. 263/6, साबुन वालो की गुवाडी, मौहल्ला पंचरग पट्टी बासबदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2. दानिश पुत्र मुस्तकीम जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी मकान न. 134/6, मौहल्ला पचरग पट्टी बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर के कब्जे से 12 ग्राम 20 मिलीग्राम अवैध स्मैक जप्त किया जाकर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पजीबद्ध किया गया। मुल्जिमान से स्मैक खरीदने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा नशीले पदार्थ बेचने वालो पीने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है