मनोहरपुर,,कस्बे के नवलपुरा मोड़ के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे से पलट कर सर्विस रोड पर गिर गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को निम्स अस्पतला भिजवा वही क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से थाना परिसर में भिजवा गया।थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि बस जयपुर से दिल्ली बारात लेकर जा रही थी जिसमे करीब 22 सवारियां थी जिनमें करीब 17 लोग घायलों हो गए जिनको एम्बुलेंश व निजी वाहनों से निस्म अस्पताल भिजवाया गया