बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज 04 बाल श्रमिक दस्तयाब व 01 अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मद नईम

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परीस देशमुख ने बताया कि वर्तमान मे बालश्रम के अधिक मामले सामने आरहे है इसलिये इन पर अंकुश लगाया जाये जिस पर थाना भट्टाबस्ती इलाके मे बालश्रम के बढ़ते अपराधो पर
अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे बाल श्रम प्रतिषेध अभियान के अन्तर्गत धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर
के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व मे डालूराम एसआई , मनोज के कुमार हैड कानि 1714 व विकास कानि 9043 द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज कर 04 बाल श्रमिक
दस्तयाब किये गये व मुल्जिम मोहम्मद गुलाम सरवर पुत्र मोहम्मद अलाउदीन जाति शेख मुस्लमान उम्र 52 वर्ष निवासी मौलाना चक थाना इस्लामपुर जिला नालन्दा बिहार हाल कारखाना मालिक किरायेदार मकान न. बी117 संजय नगर भटटा बस्ती पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर गिरफ्तार कर अभियोग सख्या 149/2022
धारा 370(5),374,344 भा.द.स. व 75,79 बालको की देखरेख व संरक्षण अधि0 2015 व 3/14 बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 व धारा 16,17, 18 बंधित श्रम पद्वति (उत्पादन) अधिनियम 1976 दर्ज कर अनुसंधान जारी है मुल्जिम मोहम्मद गुलाम सरवर बिहार राज्य से गरीब तबको के बच्चो को उनके माता पिता के पास से पढाई करवाने व घुमाने के बहाने लेकर आता था तथा यहा लाकर उन बच्चो को किसी भी चुडी कारखाने पर रुपये लेकर चुडी बनाने का बालश्रम करवाता था चूडी कारखाने पर बच्चों से 12 से 14 घंटे लगातार काम कराना और बहुत ही कम उम्र के मासूम बच्चों पर अत्याचार करना तथा खाने खिलाने में अनियमितता करना भी अनुसंधान से ज्ञात हुआ है। प्रकरण दस्तयाब बाल श्रमिको को बाल सरंक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है प्रकरण मे मुल्जिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण अनुसंधान जारी है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES