दृव्यवती नदी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश पर दर्ज हत्या के प्रकरण में आरोपी गिरफतार

मोहम्मद नईम

जयपुर,,ऋचा तोमर आई. पी. एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि दिनांक 15.04.2022 को दौरानें गश्त निगरानी बदमाशान करते हुए जरिये दूरभाष अबरार ने मन थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह पुलिस निरीक्षक को सूचना दी कि रावत जी का बंधा द्रव्यवती नदी के अन्दर एक प्लास्टिक के बोरे के अन्दर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंचा जहां चेतक 47 व सिग्मा मौजूद मिले। द्रव्यवती नदी के अन्दर जाकर बोरे को देखा तो एक व्यक्ति की लाश मिली जिस पर जरिये दूरभाष उच्च अफसरानबाला को मौके के
हालात अर्ज किये मौके पर जुल्फीकार आर. पी. एस. सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम मय श्रीमती गुंजन सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिन्धीकैम्प जयपुर पश्चिम मय जाप्ते के मौके पर आये व एफएसएल टीम को तलब कर मृतक डैडबॉडी को द्रव्यवती नदी के नाले से बाहर निकालकर मौके से साक्ष्य संकलन किये गये। आस पास मृतक अज्ञात के संबंध में बॉडी दिखाकर पहचान हेतु प्रयास किये गये एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद मृतक अज्ञात व्यक्ति की लाश को एसएमएस मुर्दाघर रखवायी गयी। प्रकरण संख्या 173 / 2022 धारा 302, 201 आईपीसी पुलिस थाना सदर जयपुर पर दर्ज किया गया मन थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कानि 8795 कानि पुलिस थाना सदर को आस पास के सीसीटीवी कैमरे को चैक करने की हिदायत दो गयी जिस पर कानिस्टेबल द्वारा बताया गया कि रात्रि 02 एएम के आस पास एक साईकिल रिक्शा में बोरें को रखकर दो व्यक्ति नाले की तरफ ले जाते हुये व वापस खाली ही लौटते नजर आये है पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर पश्चिम के दिशानिर्देशानुसार मृतक अज्ञात की पहचान व आरोपीयों की गिरफतारी हेतु घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे चैक करने के लिए एसीपी सदर के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम मय पुलिस थाना सदर व सिन्धीकैम्प की टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा आरोपीयान की तलाश में सीसीटीवी फुटेज चैक कर आसूचना एकत्रित कर इन्द्राजमल कानि 6094, गंगाराम कानि 3520 द्वारा आरोपीयों के रूप में खानाबदोश गिरीराज, विनोद नाम के व्यक्ति की पहचान की गयी गंगाराम कानि इन्द्राजमल कानि द्वारा अथक प्रयास कर मुल्जिम गिरीराज पुत्र कन्हैया लाल जाति कण्डेरा उम्र 40 साल निवासी गांव बैरावण्डा कला जिला सवाईमाधोपर हाला खानाबदौश हनुमान मंदिर के सामने मेट्रो पुलिया के नीचे अजमेर रोड थाना सदर जयपुर पश्चिम व विनोद पुत्र स्व. चंद जाति बैरवा उम्र 28 साल निवासी आई. चैस कॉलोनी ग्रीन गौदाम रोड थाना सदर जिला सवाईमाधोपुर हाल खानाबदौश कबीर मार्ग थाना सदर जयपुर पश्चिम को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया मृतक अज्ञात की पहचान विनोद खानाबदोश के रूप में हुयी है जिसके वारिसान की तलाश जारी है आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES