चोरी की मोटरसाईकिल से मोबाईल छिनने वाली गैंग का पर्दाफाश 3 मोबाईल छीनने वाले अपराधी व 2 मोबाईल खरीदने वाले गिरफ्तार

कुल 11 एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,, पुलिस उपायुक्त जगपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि दिनांक 13-0422 को परिवादिया अल्का कानोडियों ने पुलिस थाना गलतागेट में लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 09-04-22 को
मीणा पेट्रोल पम्प के सामने 2अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे हाथ में से मोबाईल को झपटटा देकर
मोबाईल छीन कर भाग गये। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 112/2022 धारा 379,356 भा.द.स.
दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। तथा परिवादी रोहित टाक पुत्र श्री कमल टाक निवासी रामगंज जयपुर ने एक रिपोर्ट दिनांक 16-04-22 को इस आशय की पेश कि की दिनांक 15-04-22 को सुबह गलतागेट चौराहा से थोडा आगे गणेशपुरी कट के सामने 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर मेरे हाथ में ले मोबाईल को मपटटा देकर मोबाईल छीन कर भाग गये। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 117/2022 धारा 392 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दिनांक 14.04.22 को परिवादी श्री अतरार अहमद द्वारा एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की दिनांक 03.04.22 को अशोका होटल के सामने दिल्ली बाईपास रोड पर 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे हाथ में से मोबाईल को झपटटा देकर मोबाईल छीन कर भाग गये जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 113/2022 धारा 392 भा.ब.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया गठन पुलिस टीम का विवरण माल की बरामदगी एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन चौधरी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में मुकेश कुमार सउनि, रामलाल सउनि, कानि, प्रदीप न. 11108, कानि, विनोद न. 7676, कानि. रोशन कुमार न. 9137, कानि. मनोहर लाल न. 2535, कानि. रामबाबू न. 4853 की टीम गठित गई जिसमें कानि. प्रदीप न. 11108 की अहम भूमिका रही है
नाम पता गिरफ्तारशुद्धा अभियुक्त – 1. शाहरुख उर्फ मोटा पुत्र हनीफ उम्र 20 साल निवासी बजरंग नगर भट्टा बस्ती हाल गोटा फेक्ट्री के पास सूरजपोल थाना रामगंज 2. जुबेर उर्फ पिंडारी पुत्र मोहम्मद अशरफ जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नगीना मस्जिद के पास बाबू का टिबा रामगंज जयपुर हाल किरायेदार सुपर मार्केट के पास जयसिंहपुरा खोर जयपुर 3. वसीम उर्फ टुण्डा पुत्र गलीम खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी किरायेदार शानू भाई का मकान बिस्तियो का मोहल्ला गोलमदार की मस्जिद के पास थाना रामगंज जयपुर 4. मोहम्मद हसीन पुत्र मो. रफीक जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी 20 ए शारदा कालोनी थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर 5. महबुब खान पुत्र नजीमुद्दीन उम्र 19 साल निवासी गांव सीमान पुर थाना आबादपुर जिला कटीहार विहार हाल किरायेदार कोहिनुर पार्क के पास पेन्टर कोलोनी नाहरी का नाका जयपुर मुल्जिमानों के कब्जे से चोरी एवं लुटे गये कुल 11 एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व एक चोरी
की मोटरसाईकिल स्पेण्डर प्लस को बरामद किया गया है मुल्जिमान द्वारा जयपुर शहर में करीब दर्जन भर मोबाईल छिनने की वारदातों का खुलासा किया -1. दिनांक 03-04-2022 को अशोका होटल के सामने मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा व जुबेर उर्फ पिंडारी द्वारा एक व्यक्ति का एप्पल कम्पनी के मोबाईल को छिनना बताया है एवं अपने साथी महबूब खान को बेचना बताया गया।2. दिनांक 9-04-22 मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा व जुबेर उर्फ पिंडारी द्वारा मीणा पेट्रोल पम्प के सामने एक महिला से ओपो कम्पनी का मोबाईल छीनकर अपने साथी महबूब खान को बेचना बताया गया 3. दिनांक 15-04-22 को सत्यम रेस्टोरेट के सामने दिल्ली बाईपास रोड पर मुल्जिम जुबेर उर्फ पिंडारी व वसीम उर्फ टुण्डा द्वारा एव व्यक्ति से मोबाईल छीनकर अपने साथी मोहम्मद हसीन को बेचना व ताया 4. करीब 10-15 दिन पहले नारायणसिंह सर्किल के पास एक रेडमी कम्नी का मोबाईल मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा बसीम उर्फ टुण्डा द्वारा एव व्यक्ति से मोबाईल छीनकर अपने साथी महबूब खान को बेचना बताया गया 5. करीब 10-15 दिन पहले एक बन प्लन मोबाईल को ट्रोमा सेन्टर एसएमएसएच के पास से मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा व वसीम उर्फ टुण्डा द्वारा एक व्यक्ति से मोबाईल हीनकर अपने साथी महबूब खान को बेचना बताया गया 6. करीब 20 दिन पहले एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल अजमेरी गेट व गवर्मेन्ट हॉस्टल के मध्य से मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा व वसीम उर्फ टुण्टा द्वारा एव व्यक्ति से मोबाईल छीनकर अपने साथी महबूब खान को बेचना बताया गया 7. करीब 18 दिन पहले एफ टेक्नो कम्पनी का मोबाईल मीठी कोठी रामगंज में रात्री के समय सोते हुये व्यक्ति के
मुल्जिम जुबेर उर्फ पिंडारी द्वारा जेब में से चोरी करना बताया है जो अपने साथी मोहम्मद हसीन को बेचना बताया 8. करीब 5 दिन पहले मच्छी मार्केट रामगंज से एक मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्पलेण्डर न. RJ41SB3245 को वसीम उर्फ टुण्डा व जुवेर उर्फ पिंडारी ने चोरी करना बताया है उक्त मोटरसाईकिल से मुलिजमान द्वारा जयपुर शहर में कई जगह मोबाईल छीनने की वारदात करना कबूला है उक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है जिसके संबंध में पुलिस थाना रामगंज जयपुर में मु.न. 179/22 us 379 ipc में दर्ज है 9. करीब 1 माह पूर्व तालकटोरा ब्रहमपुरी इलाके से मुल्जिम शाहरुख उर्फ मोटा व वसीम उर्फ टुण्टा द्वारा चोरी लूट करने के लिये एक डिलक्स मोटरसाईकिल को चोरी करना बताया है। जो ट्रेफिक पुलिस थाना एमबीएक्ट में एसएमएसएच के पास चालान में जल करना बताया है 10. इसके अलावा मुल्जिमानों द्वारा जयपुर शहर में ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, रामगंज, सुभाषचौक आदि क्षेत्र में भी मोबाईल छीनने की घटनाये बता रहे है। जिनके संबंध में अनुसंधान जारी है

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES