भट्टा बस्ती इलाका मे झाडियो मे मिला अज्ञात नवजात बालिका शिशु पुलिस थाना भट्टा बस्ती द्वारा नवजात बालिका शिशु को अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना भट्टा बस्ती पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियान की तलाश जारी
सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,,दिनांक 18-04-2022 को भट्टाबस्ती निवासी परिवादिया श्रीमती गोरी उर्फ सावित्री पत्नी सोहन लाल जाति मीणा उन 48 साल निवासी म.न. 269 गली नं. 5 भेरुजी मन्दिर के पास किशनबाग पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर ने दर्ज करवाया कि आज दिनांक 18/4/2022 को सुबह मैं 6 बजे पानी की पाईप लाईन चैक करने जा रही थी उस समय मेरे साथ मेरी एक किरायादारनी भी साथ थी तब मुझे बच्चे की रोने की आवाज आई तो मे उधर उधर देखकर जब झाड़ियों के पास पहुंची तो नवजात बच्ची रोती हु मिली जिसको कोई अपने से परित्याग करने के आसरे से मरने के लिये छोड़ गया आदी रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 147/2022 धारा 317 भा.द.स.दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया आरोपीयान की तलाश जारी है नवजात बालिका शिशु को थाना भट्टा बस्ती द्वारा इलाजा हेतु जेकेलोन अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया गया तथा चाईल्ड लाईन को सूचित कर चाईल्ड लाईन की काउंसलर कांजल सिह सुपुर्द कर नवजात बालिका शिशु का इलाजा जारी है