जितेंद्र वर्मा ( संवाददाता)
जयपुर,, खंडेलवाल वैश्य समिति ब्रह्मपुरी जयपुर द्वारा स्थानीय पुंडरीक पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए पीने के पानी के परिंडे लगाएं एवं कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों को घरों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के लिए वितरित किए परिंदा लगाओ इस अभियान में खंडेलवाल समिति द्वारा 300 परिंडे लगाए गए एवं वितरित किए गए कार्यक्रम के संयोजक श्री गिरीश खंडेलवाल ने बताया कि समिति पिछले कई वर्षों से यह नेक कार्य लगातार कर रही है समिति के सचिव श्री प्रहलाद रावत एडवोकेट ने संस्था द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश चंद जी खंडेलवाल तुंगा वाले हितकारिणी सभा के अध्यक्ष श्री डॉक्टर दिनेश जी सेठी कोषाध्यक्ष श्री राम स्वरूप तांबी श्री श्याम सुंदर dangayach,सीए रामबाबू गुप्ता. समाजसेवी अमर वर्मा अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार बाजार गान ने पधारे हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सभी को उपहार स्वरूप परिंडे प्रदान किए ।