मोहम्मद नईम
जयपुर,, स्नेह फाउंडेशन की ओर से प्रताप नगर रामगढ़ मोड़ स्थित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि राधेश्याम शर्मा पूर्व अतिरिक्त निदेशक पुलिस एसएफएल भगवती सहाय शर्मा जमा माता महंत दिनेश शर्मा समाजसेवी ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज सेवा करने वाले बुजुर्गों को मोरे को लिमिटेड के सौजन्य से समाजसेवी नवनीत पारीक समाज सेवी दिनेश शर्मा ने मोतियों की माला पहनाकर व चवनपराश देकर सैनिटाइजर भी देकर सम्मानित किया संस्था अध्यक्ष स्नेह लता भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इन के संस्कारों से ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं एवं आगे चलकर अपने माता-पिता की सेवा करते हैं लेकिन कुछ बुराइयों की वजह से आज युवा पीढ़ी भड़काऊ की राहों पर है युवाओं को सही राह दिखाने की जीमेदारि वरिष्ट नागरिकों कि है इस अवसर पर सचिव राजेश भारद्वाज ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमारे बच्चों को जुड़ाव परिवार से लगातार