सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आई.पी.एस. ने बताया कि समस्त थानाधिकारियों को जिला जयपुर उत्तर में स्पेशल एंव लोकल एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन मे थी मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में मुकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक, मोहन लाल सहायक उप निरीक्षक, कानि प्रदीप न. 11108, कानि कुमार न. 9137, कानि, चालक सखन 5487, श्री देवेन्द्र आरएचजी न, 419 की टीम गठित की द्वारा आज दिनांक 17.04.2022 को मुल्जिमान 1फहीम पुत्र इमामूदीन उम्र 21 साल निवासी रिछोला किफायतुल्लाह पुलिस थाना नवाव गज बरेली उत्तर प्रदेश हॉल सैयद कॉलोनी पुलिस थाना गलता गेट जयपुर 2 थी मौहम्मद अख्तर पुत्र मौहम्मद हनीफ़ उम्र 20 साल निवासी पीर बहोड़ा पुलिस थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश हॉल पुनिया नम्बर 02 थाना गलता गेट जयपुर 3 फैजी पुष इकराम जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी फटी गली बागवाली मस्जिद थाना किला बरेली उत्तर प्रदेश 4 आसिफ अली पुत्र नसीरशाह उम्र 25 साल निवासी विशारतगंज गुलाब नगर पुलिस थाना बिनरतगज आंवला बरेली उत्तर प्रदेश 5 बिलाल पुत्र इस्लाम उम्र 20 साल गाय पीर बहोड़ा थाना इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश व सद्दाम पुत्र बली मौहम्मद उम्र 25 साल निवासी विशरत गज गुलाब नगर पुलिस थाना विशारत गंज ऑवला बरेली उत्तर प्रदेश 7 थी फरीयाद पुत्र गियाकत हुनेन उम्र 21 साल गाव पीर बहोडा पुलिस थाना इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश तस्लीम अन्यी पुत्र मुन्नशाह उम्र 26 साल निवासी मोहल्ला बिशारत गज बरेली उत्तर प्रदेश
अली मोहम्मद पुष फैज मोहम्मद जाती मुनलामन उन 31 साल निवासी ग्राम परपुर थाना कटरा जिला शाहजानपुर यू.पी हाल किरायेदार सलीम भाई का मकान सैयद कालोनी थाना गलतागेट जयपुर 10 मो.कासिम खान पुत्र थी इमाम स्यांन जाती मुल.उम्र असाल निवासी चमन नगरिया थाना नवाबगंज जिला बरेली यू.पी. हाल किरायेदार मजलर का मकान नाल बन्धो का मोहल्ला थाना सुभाष चौक जयपुर 11 सैयद इलियास अहमद पुत्र रियाज अहमद उम्र 45 साल म.न. 4519 हबीब मंजिल गीठी कोठी का रास्ता हनुमान जी की बगीची के पीछे रामगंज जयपुर 12 जाबिर हुसेन पुष बाजू बरस जाती मुस.उस 28 साल निवासी राजपुरा माफी थाना ईजत नगर जिला बरैली हाल किरावेदार शकील भाई का मकान सैयद कालोनी थाना गलतागेट जयपर 13 रिजवान अली पुत्र मोहम्मद हारून जाती मुरा.उम्र 25 साल निवासी मा.न. 167 अंधारणुर थाना सदर केन्ट जिला बरैली हाल किरायेदार शानू का मकान चार दरवाजा बाहर थाना गलतागेट जयपुर 14 मोहम्मद अफसार पुत्र इसरार स्वां उम्र 22 साल निवासी पछाम मोहल्ला करवा बिशारतगंज थाना बिशारतगंज जिला बरेली यू.पी हान किरायेदार बंटी का मकान चिराग वाली गली मण्डी खटीकान थाना रामगंज जयपुर 15 तोसीफ स्यांन पुत्र दुल्ला खां उम्र 24 साल जाती मुस.निवासी 121 चमन नगरिया थाना नबाबगंज जिला बरेली यू.पी. हाल किरायेदार शर्मा डाक्टर के पास शिकारियों की मोरी थाना रामगंज जयपुर 16 कमरूद्वीन पुष अता हुसैन जाती मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गांव राजपुर थाना भगोरा जिला बरैली यू.पी. हाल किरायेदार सी-33 गली नं.3 सैयद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर को बिना अनुमति लाईनस के सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमानों के कब्जे में कुल 18770/- रूपये जुआ राशी को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि. प्रदीप न. 11108 की विशेष भूमिका रही है