जयपुर,,नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा के लिए कांग्रेस पार्षदों ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में ठप विकास कार्यों और अधिकारियों के गलत रवैये को लेकर महापौर और अधिकारियों का कांग्रेस पार्षद घेराव करेंगे खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर के पार्षद दल की प्री—बोर्ड बैठक में यह निर्णय किया गया पार्षदों ने खाचरियावास के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रेटर नगर निगम में अधिकारियों का रवैया पूरी तरह से गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक है। सभी ने यज्ञ मित्र सिंह देव की ीाी शिकायत की। अभी भी कुछ उपायुक्त और अधिकारी निगम में बैठे हुए हैं जिनका काम सिर्फ मनमानी, तानाशाही करना है। खाचरियावास ने पार्षदों को भरोसा दिलाया कि वे खुद मुख्यमंत्री से बात करके इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे। खाचरियावास ने कहा कि पार्षदों की समस्याओं को सुनकर सरकार सभी वार्डों में विकास के कार्य सुनिश्चित करेगी खाचरियावास ने पार्षदों को कहा कि आप ग्रेटर निगम में विपक्ष में है, इसलिए उसी भूमिका में काम करें और जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं। इस अवसर पर प्री बोर्ड मीटिंग में उठाए जाने वाले मुद्दों पर बोलने वाले पार्षदों को अधिकृत किया गया। बैठक में बगरू विधायक गंगा देवी, पार्षद मनोज मुद्गल सहित ग्रेटर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद उपस्थित थे