रात को पड़ोसी की छत से घर में घुस कर नाबालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

करीब एक साल से पीडिता के घर के पास करता था कपडे प्रेस करने का काम

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, पीडिता को सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर पीडिता ने की आरोपी की पहचान आरोपी है शादीशुदा तथा एक बच्चे का पिता आरोपी शराब पीने का है आदी आरोपी ने नशे मे दिया था वारदात को अंजाम घटना के बाद नाबालिका के चिल्लाने पर आरोपी छत से कुद कर हो भाग गया था भट्टाबस्ती निवासी परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज रात को मै सपरिवार अपने घर पर सो रहा था। रात लगभग 2 बजे के आसपास मेरी छोटी बच्ची (उम्र 4 वर्ष) पानी पीने उठी, पानी पीने के दौराने बालकनी में उसे एक लड़का दिखा जो उसे हाथ से पकडकर अपने पास खींच रहा था घबराकर बच्ची ने मम्मी को भूत भूत की आवाज लगाई। आवाज सुनने पर हमने आसपास ढुंढा तो पड़ोसी की छत से एक लड़का कूद कर भागा। उसका पीछा भी किया पर वो पकड नहीं आया अनुसंधान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आईपीएस के सुपरविजन मे व धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र गुप्ता आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. , दिनेश कुमार एएसआई , संजय कुमार हैड कानि 515, कुलदीप कानि 7004 प्रदीप कुमार कानि 9891 मुकेश कुमार कानि 9199 , विरेन्द्र कानि 6383 टीम का गठन किया गया मुखबीर खास मामुर कर प्रकरण के घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव फुटैज को देखा तथा सीसीटीवी फुटेज मे नजर आ रहे व्यक्ति का रूट चार्ट तैयार कर रुट पर आ रहे सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर पीडिता व गवाहान को सीसीटीव फुटैज विवाये जिस पर पीडिता व गवाहन ने आरोपी की पहचान कर आरोपी के पहनावे तथा जूते व चाल हाल को देखकर आरोपी दीपक धोबी होना ताहिद किया। जिस पर आरोपी की तलाश हेतु गठीत टीम द्वारा भरसक प्रयास किये जाकर मुखबीर खास मामूर कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुये मुखबीर की इतला पर मुल्जिम दीपक कुमार पुत्र रतन लाल उम्र 25 साल जाति धोबी निवासी म. न. 664 शिवाजी नगर भटटा हाल गुलशन डाईट फलेट न 203हाउसिंग बोर्ड सैक्टर 4 पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है मुल्जिम को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES