जयपुर,, कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया है। शातिर व्यापारी बनाकर लोगों को कॉल करता और झांसे में आने पर वॉट्सऐप पर OR कोड भेजकर लाखों रुपए ठग लेता। पुलिस मामले में पूर्व में उसके भाई को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना जताई गई है एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि मामले में आरोपी सद्दाम (28) पुत्र रहमान निवासी सीकरी रोड नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तकनीकी सहायता से भरतपुर के नगर में दबिश देकर शुक्रवार शाम पकड़ा है। इससे पहले उसके भाई आरिफ को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। शास्त्री नगर निवासी मनीष शर्मा ने 26 जुलाई 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि एक युवक ने उसको व्यापारी बनकर कॉल किया। सस्ते में माल सप्लाई कर ट्रांसपोर्ट से भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे वॉट्सऐप पर OR कोड भेजकर फोन-पे और गूगल-पे के जरिए रुपए ऐंठे बैंक खाते में मिला लाखों रुपए का लेनदेन साइबर थाने की विशेष टीम के हेड कांस्टेबल संजय डांगी, कांस्टेबल शेर सिंह व धन्नलाल ने जांच की। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम फिनो बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के अकाउंट में जमा हुई है जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन होने का पता चला। बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन पर नजर रखी गई। डेबिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांसफर कर रुपए विड्रॉल करने का पता चला। पुलिस टीम ने रुपए निकालने के दौरान कार्रवाई कर आरोपी सद्दाम को दबिश देकर नगर भरतपुर से पकड़ लिया