जयपुर,,राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में आरपीए में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। यहां अशोक गहलोत ने कहा- पहली बार किसी सरकार ने पुलिस बेडे को मजबूत करने के लिए बजट में संसाधन और नई भर्तियों की घोषणा की। जो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं की। साथ ही कहा कि प्रदेश में हर अपराध के पंजीकरण को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश दिए। जिसका असर अब दिखने लगा है पुलिस ने कोरोना काल में ना केवल मानवता पेश की बल्कि गरीबों की हर संभव मदद की। करौली मामले में जवान का उदाहरण देते हुए कहा कि उपद्रव चल रहा था, ऐसे में जवान अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद कर रहे थे। राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में आरपीए में हुए विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परेड की सलामी ली। परेड में राजस्थान पुलिस अकादमी, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, आयुक्तालय जयपुर की 3 प्लाटून, हाडी रानी महिला बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी अजमेर, मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा एवम ईआरटी पांचवी बटालियन की एक प्लाटून सहित कुल 11 प्लाटून शामिल हुई। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति और पुलिस पदक प्रदान किए। इनमें राष्ट्रपति पदक मिले उनमें सौरभ श्रीवास्तव, हेमन्त प्रियदर्शी, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त इसके अलावा सेवानिवृत्त प्लाटून कमांडर हवा सिंह, सेवानिवृत्त हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को राष्ट्रपति पदक दिया गया। इसके अलावा करीब 25 लोगों को पुलिस पदक दिए गए। पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश भर में रेंज, जिला, यूनिट व प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व 13 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों, पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइंस, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, वृत्त कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक,पुलिस आयुक्तालय, महानिरीक्षक पुलिस रेंज कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था की गई। पुलिस दिवस के अवसर पर जिला एवं यूनिट स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान डीजीपी एमएल लाठर और आरपीए डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे