जयपुर,, में पड़ोसी युवक के घर में घुसकर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर बार-बार रेप करता रहा। परेशान होकर पति को आपबीती सुनाई। पति के विरोध करने पर आरोपी पड़ोसी ने मारपीट की। नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है एसएचओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गैटोर रोड ब्रह्मपुरी निवासी 38 साल की महिला ने गुरुवार रात मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कैलाश (32) उनका पड़ोसी है। उसका घर पर आना-जाना था। साल 2016 में वह घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने और किसी को बताने पर पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी डर के मारे उसने किसी को इसके बारे में नहीं बताया। मौका मिलने पर आरोपी डरा-धमकाकर उसके साथ रेप करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को अपने पति को आपबीती सुनाई। पति के पड़ोसी कैलाश का विरोध किया तो उसने मारपीट कर डाली। थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़ित पति से मारपीट का मेडिकल करवाया गया है।