जयपुर,,राजधानी के करधनी थाना इलाके में गुरुवार देर रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एसएचओ का सिर फोड़ दिया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी का हाथ तोड़ दिया गया। छह अन्य पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा तब जाकर स्थिति काबू में आ पाई पुलिस ने बताया कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से सिरसी-हाथौज लिंक रोड पर एक बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर ग्रामीणों की ओर से झगड़ा करने की सूचना मिली सूचना पर एसएचओ बनवारीलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया खाकी को नहीं छोड़ा: एसएचओ का सिर फोड़ा, कांस्टेबल का हाथ तोड़ा लाठी, सरिए, डंडे बरसाए
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर कर लाठी, सरिए और डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ फ्रैक्चर हो गया, एसएचओ का सिर तीन जगह से फट गया। इसके अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उधर, देर रात पुलिस टीम पर हमले की कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा पुलिस को देखते ही हमलावर अंधेरे का फायदा उठा भाग छूटे इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भिजवाया गया मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाब्ता तैनात किया गया है 12 के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद अब तक 12 से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है