मोबाइल में नाबालिग बच्चियों के अश्लील कई फोटो मिली आरोपी के नाबालिग बच्चियो की अश्लील फोटो देखने का भी आदी था
सरिता सोनी( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,, पुलिस उपायुक्त (उतर) परिस देशमुख आईपीएस द्वारा हुक्म सिह पुल नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर को (NCRB) से प्राप्त रिपोर्ट पर विधिक कार्यवाही करने के संबंध में, (NCRB )से प्राप्त साइबर तिपलाईन रिपोर्ट मय दस्तावेज पीडीएफ फाईल संदिग्ध व्यक्ति व घटना से संबंधित विवरण तथा एक चाईल्ड पोर्नोग्राफी व विडियो सीडी संदिग्ध मोबाईल नंबर 7877563460 धारक को (उत्तर) के क्षेत्राधिकार से संबंधित होने के कारण अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान दौराने अनुसंधान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख आईपीएस के सुपरविजन मे व धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र गुप्ता आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. , दिनेश कुमार एएसआई , संजय कुमार हैड कानि 515, गोपीचन्द कानि 6975 की पुलिस टीम बनाई गयी गठीत द्वारा आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर तकनीकी सहायता से प्रकरण मे आरोपी की तलाश हेतु हरसम्भव भरसक प्रयास कर आरोपी के रिश्तेदारी व दोस्तो से सूचना संकलन कर बामुश्कील मुल्जिम अकरम शेख उर्फ समीर पुत्र मोहम्मद ईशाक जाति सुन्नी मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी म.नं. बी 57 संजय नगर थाना भट्टाबस्ती जयपुर को अनुसंधान से अपराध प्रमाणित पाये जाने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है आरोपी इंस्टाग्राम आई डी पर अश्लील क्लिप उपलोड करने पर इंस्टाग्राम कम्पनी द्वारा निगरानी में आने पर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया तथा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी के पास मिले मोबाईल चैक किया तो नाबालिग बच्चो एंव बच्चियो के अश्लील क्लिप मिले