मोहम्मद हनीफ (संवाददाता)
शाहपुरा -डॉ बी आर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कस्बे के डाक बंगला परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति की बैठक सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर भैरुप्रसाद बंगाली की अध्यक्षता में हुई इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया समिति के राजेश मंडोवरा ने बताया कि जयंती की तैयारियों को लेकर प्रशासन से अनुमति, शोभा यात्रा की तैयारी, सभा स्थल आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी समिति के राजेश मंडोवरा, जगदीश निझर, देवाराम बुनकर, सांवरमल बीवाल , गिरदावर मदन लाल मीणा , भोलाराम धानका व युवा नेता मदन लाल मीणा ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता की शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी होंगे जो सर्व समाज के द्वारा भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाई जाएगी इसके लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप कर गांव-गांव में जाकर समाज के लोगों को जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटने को कहा बैठक में पूर्व थानेदार शंकर लाल जाटावत, दामोदर वाल्मीकि, पार्षद रमेश वाल्मीकि, अध्यापक बंशीधर खटावलिया, पप्पू वाल्मीकि, पार्षद कृष्ण कुमार मीणा, प्रह्लाद सहाय वर्मा, सुरेश फौजी, मिथिलेश मंडोवरा, मदनलाल वर्मा सहीत समाज के लोग मौजूद थे