मारपीट कर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुल्जिमानों के कब्जे से चांदी की दो चोरी की चैन बरामद की गई

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस अनिल देशमुख आईपीएस ने बताया कि परिवादी सुरेन्द्र पहाडीया पुत्र जगन पहाडीया जाति खटीक उम्र 32 साल निवासी म.न. 409पहाडीयो का चौक मण्डी खटीकान थाना रामगंज जयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मैं बैट्री रिक्शा चलाता हुँ समय करीब 11.00 बजे रात्री को मै अपना बैट्री रिक्शा लेकर चुंगी से गलतागेट की तरफ आ रहा था तभी खोले के हनुमान मंदिर गेट के पास दो व्यक्ति मेरा बैट्री रिक्शा रोककर बैठ गये व वहां से रवाना
होकर पाडा मंडी के पास वो दोनो उतर गये और बैट्री रिक्शा को रोककर मुझसे मारपीट करना शुरु कर दिया, झगडे मे मेरी चांदी की चैन टूटकर वही गिर गई जिसको लेकर वो दोनो भाग गये। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया
पुलिस टीम – माल की बरामदगी एवं मुल्जिमानों की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव थी सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के
नेतृत्व में मोहन लाल सहायक उप निरीक्षक, कानि, प्रधान न9156 , कानि, प्रदीप न.11108, कानि, महेश न,12120, कानि. नरेश न. 9963 गिरफ्तारशुदा का नाम पता आमीन कुरैशी उर्फ मोगली पुत्र मोहम्मद असलम उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी- म.न. 6 पहाडी के पास कच्ची बस्ती गुलजार कालोनी थाना गलतागेट जयपुर व मुन्ना उर्फ फिदा हुसैन पुत्र स्व. शमशेर कुरैशी उम्र 28 साल जाति मुसलमान निवासी- म.न. 105, ताहिरा मस्जिद के पास, मोलाना आजाद नगर रामगढ़ रोड, नाई की थडी थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर के रहने वाले थे (बरामद माल) मुल्जिमानों के कब्जे से माल मशरूका चांदी की चैन बरामद की गई है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES