एक साल से फरार 2500/- रूपये का ईनामी अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर युसूब आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गलतागेट जयपुर कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितोडगढ की सयुक्त कार्यवाही

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,,, पुलिस उपायुक्त उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध शाखा)राजस्थान जयपुर द्वारा स्थाई वारण्टी, 299 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर
को निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट मुकेश निरीक्षक के नेतृत्व में कानि कानाराम : 9033, कानि प्रधान न. 9156, कानी मालीराम न. 6161, कानि देवाराम न. 12206 पुलिस टीम गठित टीम द्वारा लगातार मेहनत कर अपराधियों की निगरानी जारी रखी गई पुलिस थाना रामगंज के अभियोग संख्या 244/2021 धारा 8/21,8/29 एनडीपीएस एक्ट मे अन्तर्राजीय पदार्थ तस्कर युसुब अल्लानुर जाति अजमेरी मुसलमान उम्र 45 साल निवासी गांव बाजखेडी पुलिस थाना नई आबादी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश करीब एक साल से फरार चलथा जिसकी तलाश हेतु पूर्व मे टीमे उसके गांव भिजवायी गयी थी। किन्तु मुल्जिम अपने मशकन से फरार चल रहा था जिस पर मुल्जिम का न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस कैसेज जयपुर महानगर प्रथम से धारा 299 सीआरपीसी का वारण्ट जारी करवाया गया था उक्त मुल्जिम की गिरफ्तारी पर कार्यालय से 2500/- रूपये ईनाम जारी कर रखा था उक्त मुल्जिम को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ मदनलाल पु.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम सुरज कुमार सहायक उप निरीक्षक, रतनलाल हैड कानि, मुस्ताक हैड कानि, रामकेश कानि., ज्ञानप्रकाश कानि, दिनेश सिहाग कानि द्वारा दस्तयाब किया गया था तथा अभियुक्त को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया था उक्त बांछित ईनामी अपराधी अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर युसुब पुत्र अल्लानुर जाति अजमेरी मुसलमान उम्र 45 साल निवासी गांव बाजखेडी पुलिस थाना नई आबादी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश को थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा चितौडगढ से प्राप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल
की है

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES