एक अवैध पिस्टल व कारतूस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
शाहपुरा,, जिला जयपुर -पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा यांच्छित/ फरार अपराधियो व अवैध हथियारों के व्यापार मे लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (IPS) ने जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा अभियान के तहत निर्देश दिये हुये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विधाप्रकाश (RPS) एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र कृष्णिया (RPS) द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी, पुलिस थाना मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसकी पालना में विशेष टीम का गठन किया निम्न कार्यवाही की गई।
मुखबिर की ईतला पर थाना हाजा से गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रमेश चन्द हैडकानि. 384 मय जाप्ता के बस स्टैण्ड मनोहरपुर पर पहुंचे तो एक व्यक्ति
मुखबिर खास का हुलिया सरकारी जीप बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको पकडकर नाम पता पुछा तो अपना नाम रामकुवार उर्फ राज पुत्र कालूराम जाति नायक उम्र 20 निवासी 18 BLD (c) रामसिंहपुर थाना रामसिंहपुर जिला गंगानगर का होना बताया जिसकी तलाशी दौरान एक देशी पिस्टल कारतूस बरामद होने पर थाना हाजा पर धारा 3/25 आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है