जमवा रामगढ़,, क्षेत्र के ताला गांव में मदीना कॉलोनी में अचानक आग लगने से बहुत भारी हादसा हुआ बुंदू खान गॉड के मकान पर अचानक आग लगने से अशफाक खान पुत्र बुंदू खान मौके पर ही आग में जलने से मौत हो गई है मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ एसडीएम विश्वामित्र जमवारामगढ़ विधायक गोपाल लाल मीणा रायसर थाना इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ प्रधान भाजपा अल्प संख्या मोर्चा के जिला महामंत्री जमील खान खोखर मौके पर पहुंच कर परिजनों को हिम्मत बंधाई ताला सरपंच आमिर खान और भारी तादाद में काफी संख्या में गांव वाले मौजूद रहे