विश्वकर्मा में ट्रांसपोटर्स की समस्याओं के बारे मे समाधान, सुझाव वे विचार विमर्श की जानकारी दी गयी
सरिता सोनी क्राइम रिपोर्टर
जयपुर पुलिस थाना विश्वकर्मा पश्चिम रमेश सैनी पुलिस निरीक्षक द्वारा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित ट्रांसपोर्ट कंपनियो के ट्रांसपोटर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 से अधिक ट्रांसपोटर्स उपस्थित हुये। मीटिंग मे ट्रांसपोटर्स की समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी, समस्याओं का मौके पर ही चेतक, मोबाईल, सिग्मा, गश्त जाब्ते को ब्रीफ कर समाधान किया गया। मीटिंग मे उपस्थित ट्रांसपोटर्स को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था, संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये मीटिंग मे ट्रासपोटर्स को दिये गये निर्देशो मे मुख्य बिन्दु इस प्रकार से रहे – विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र मे भारी वाहनो को आडा-तिरछा, अव्यवस्थित ढग से खडा नही करे ट्रांसपोर्ट कंपनियो पर आम रास्ते को कवर करते हुये सीसीटीवी कैमरे लगाये जावे। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के सहयोग से रात्रि के समय सुरक्षा गार्ड/चौकीदारो को तैनात करे। कर्मचारी, मजदूरो आदि का पुलिस वैरिफिकेशन करवाया जावे। ट्रांसपोर्ट कंपनियो मे इस संबंध में रजिस्टर का संधारण करे
लोडिंग वाहनो मे जीपीएस सिस्टम लगवाया जावे।
सभी ट्रासंपोटर्स, पुलिस, रात्रि चौकीदारो का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाकर सूचनाओ का त्वरित गति से आदान प्रदान किया जावे ताकि प्राप्त सूचना पर अविलंब कार्यवाही हो सके