जयपुर,, ग्रेविटी और रॉयल बाज़ार के संयुक्त तत्वाधान में इंटरनेशनल शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल जयपुर स्थित होटेल सिग्नेटपार्क बीऐल में आयोजित हुवा , कार्यक्रम में मशहूर फ़िल्म अभिनेता रजा मुराद ने सिरकत की , इसमे समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यो के लिये जयपुर से बेटी फाऊंडेशन क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष समाज सेवी राहुल शर्मा को विशेष सम्मान से सम्मानित किया और रजा मुराद जी ने उनके कार्य की प्रशंसा की । समाज सेवी राहुल शर्मा खास तौर पर “बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ” के लिये अपना विशेष योगदान दे रहे है। बेटियो को उच्च शिक्षा मिले, समाज मे बेटियो को सम्मान व सुरक्षित जीवन मिले इसके लिये वो और उनकी बेटी फाउंडेशन क्लब की टीम सदैव मदद करने के लिये तत्पर रहती है। इतना ही नही अगर कोई बेटी अकेले संघर्ष कर रही है तो वो हमेशा उनके समर्थन मे खडे रहते है आयोजक प्रीतेश माथुर और रेणु सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि राज बंसल ,किशनगढ़ राजकुमारी विजय कीर्ति राठोर ,पद्मश्री गुलाबो सपेरा ,जगदीश पंचारिया ,डॉक्टर सुनील दंड ,पवन गोयल, जेडी महेश्वरी, राजीव उपाध्याय, करिश्मा हाडा ,सहित देश विदेश के कई गणमान्य लोग साक्षी बने!!