अलवर,,भिवाड़ी जिला पुलिस भिवाड़ी कोटकासिम थाना अंतर्गत श्रीमान महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चंद दत्ता आई पी एस में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस जिला भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आई. पी. एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा जगराम मीणा आई.पी.एस एवं वृत्तधिकारी वृत्त किशनगढ़ बास के निर्देशन में दिनांक 1-4-22 को ग्राम बिलाहेड़ी के नजदीक कॉपरेटिव सोसाइटी बघाना के व्यवस्थापक दयाराम के साथ हुई 10.50 लाख की लूट के आरोपियों की तलाश हेतु मन महावीर सिंह पु. नि. थानाधिकारी थाना कोटकासिम नेतृत्व में टीम गठित कर गठित टीम व जिला स्पेशल टीम एक भिवाड़ी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट के आरोपी प्रवीण उर्फ अलबादी पुत्र राजेश जाति जाट उमर 19 साल निवासी बघाना थाना कोटकासिम जिला अलवर राहुल दूधीया पुत्र रणसिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी बघाना थाना कोटकासिम जिला अलवर व सुनील उर्फ़ नीटा पुत्र सुंदरलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बघाना थाना कोटकासिम जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया / घटना का विवरण:- जब मैं बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था बैंक में कुछ लड़के मेरे बाइक से मेरी गाड़ी का पीछा करने लगे और कुछ दूर जाकर सामने से फायरिंग कर दी और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की करीब 1100000 रुपए और एसबीआई बैंक की करंट खाते की दो चेक बुक और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए मैंने 100 नंबर पर फोन किया परंतु फोन लगा नहीं उसके बाद मैंने मेरे कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश पुत्र नरेश कुमार को फोन लगाया और समिति चेयरमैन अमरनाथ को सूचना दी एवं मेरे गांव के महेंद्र सिंह को फोन लगाकर बताया तो उन्होंने S. H. O साहब को सूचना दी फिर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा आदि पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई पुलिस प्रशासन ने तीनों मुलजिम को गिरफ्तार कर उन से दो देशी कट्टे दो जिंदा कारतूस और वारदात में ली गई बाइक को जप्त किया और उनसे 7लाख 75000 की की नगदी प्राप्त की पुलिस टीम के सदस्य :-1) महावीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटकासिम 2) जगदीश मीणा ए एसआई थाना कोटकासिम 3) धर्मपाल एएसआइ थाना कोटकासिम 4) राजकुमार हेड कांस्टेबल 10 थाना कोटकासिम 5) रामकरण हेड कांस्टेबल 84 थाना कोटकासिम 6) अशोक हेड कांस्टेबल 91 था ना कोटकासिम