मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईपीडी टावर का शिलान्यास किया,

जयपुर ,, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्घारा एसएमएस हॉस्पिटल के नये आईपीडी टावर का शिलान्यास किया, यह अगले 3 साल में बनकर तैयार होगा। 24 मंजिला इस बिल्डिंग में 1200 बेड्स की कैपेसिटी होगी। इस टॉवर के बनने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए 4 हजार से ज्यादा बैड उपलब्ध रहेंगे। वर्तमान में एसएमएस हॉस्पिटल की मैन बिल्डिंग और सुपर स्पेशलिटी सेंटर की बिल्डिंग में करीब 2850 बैड की कैपेसिटी है 116 मीटर ऊंचाई में बनने वाले इस आईपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर एक हैलीपेड बनाया जाएगा, जहां से मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा मिल सकेगी। ये देश का पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा जिसकी इतनी ऊंची बिल्डिंग होगी। इस ब्लॉक में 1200 बैड (792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम रूम) होंगे। इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज परिजन के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलेरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूडकोर्ट के अलावा रेडिया और माइक्रोबायोलॉजी जांच संबंधित एडवांस लैब होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा आईपीडी टॉवर के साथ ही गहलोत इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस की बिल्डिंग की भी नींव रखेंगे। एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी के पास इस बिल्डिंग को बनाया जाएगा। 4 मंजिला इस बिल्डिंग में ओपीडी रूम, सिटी स्कैन-एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस,

हिमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, 4 कैथ लैब, 3 ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसके अलावा सबसे टॉप फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग रूम बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हेल्थ मिनीस्टर परसादी लाल मीणा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल , जलदाय मंत्री डां महेश जोशी, किशनपोल विधायक अमीन कागजी आदर्श नगर विधायक रफीक खान, समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे मेडिफेस्ट में मेडिकल जगत की हस्तियां करेगी अनुभव साझा सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की ओर से दो दिन का मेडिफेस्ट और एग्जीबिशन लगाई जा रही है। इसमें नामी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. त्रेहान, गेस्ट्रोएंट्रालॉजिस्ट डॉ. शिव सरीन, नारायणा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. देवी शेट्‌टी, नीति आयोग के चैयरमेन डॉ. वी.के. पॉल, नेशनल मेडिकल कौंसिल के चेयरमैन डॉ. सुरेश शर्मा और एम्स दिल्ली के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया मौजूद रहेंगे। ये विशेषज्ञ वहां मौजूद आमजन को हार्ट, आंख, शुगर समेत तमाम बीमारियों से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।

About Mohammad naim

Check Also

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुईं राज्य महिला सदन की अध्यक्षा डॉ. ज़ाहिदा शबनम

        दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान मैं आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य …

Live Updates COVID-19 CASES