पक्षी-आवास बनाना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

जयपुर,, पुराना रामगढ़ मोड़, प्रताप नगर स्थित सरस्वती विद्यापीठ सी. से. स्कूल में अपना संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से विद्यार्थियों को पक्षी-आवास प्रतियोगिता के तहत पक्षी आवास बनाना सिखाया गया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जेपी बुनकर ने बच्चों को पक्षी आवास बनाना सिखाया, साथ ही बच्चों से भी घोंसला रूपी पक्षी आवास तैयार करके उन्हें दाना-पानी की शपथ भी दिलवाई । विद्यालय निदेशक राजेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को अपने जीवन मे पक्षियों के महत्व के बारे में बताया, हमें विलुप्त हो रहे पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहलता भारद्वाज ने बताया की गते के बने घोंसले में दाना-पानी की जगह बनाई गई है, पक्षी गते के घोंसले में आकर रह सकते है । कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन में पक्षी आवास बनाना प्रतियोगिता में विजेताओं को पक्षी आवास दिया गया  अंत मे विद्यालय मुख्यद्वार पर भी पक्षी आवास लगाएं गए

About Mohammad naim

Check Also

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व यातायात मंत्री बृजेन्द्र ओला द्वारा शार्ट फिल्म कपडा का पोस्टर का विमोचन किया

जयपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे शार्ट फिल्म कपडा का पोस्टर विमोचन किया लक्ष्मण शर्मा …

Live Updates COVID-19 CASES