जयपुर,, पुराना रामगढ़ मोड़, प्रताप नगर स्थित सरस्वती विद्यापीठ सी. से. स्कूल में अपना संस्थान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से विद्यार्थियों को पक्षी-आवास प्रतियोगिता के तहत पक्षी आवास बनाना सिखाया गया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जेपी बुनकर ने बच्चों को पक्षी आवास बनाना सिखाया, साथ ही बच्चों से भी घोंसला रूपी पक्षी आवास तैयार करके उन्हें दाना-पानी की शपथ भी दिलवाई । विद्यालय निदेशक राजेश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को अपने जीवन मे पक्षियों के महत्व के बारे में बताया, हमें विलुप्त हो रहे पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहलता भारद्वाज ने बताया की गते के बने घोंसले में दाना-पानी की जगह बनाई गई है, पक्षी गते के घोंसले में आकर रह सकते है । कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन में पक्षी आवास बनाना प्रतियोगिता में विजेताओं को पक्षी आवास दिया गया अंत मे विद्यालय मुख्यद्वार पर भी पक्षी आवास लगाएं गए