एटीएम ,बैंक लूट मे नाकाम चढ़े पुलिस के हत्थे 

भिवाड़ी थाना शेखपुर अंतर्गत दिनांक 4/04/2022 को देकर रात जरिये मुखबीर खास इतला मिली की एक काले रंग की यूपी नम्बर कि गाडी जिस पर पुलिस का स्टिकर लगा हुआ है। चावण्डी पुलिया के पास खडी है जिसमे एटीएम , बैंक डकैती करने वाले गैंग के लोग आज रात
इलाके मे एटीएम ,बैंक लूट कि वारदात को अंजाम देने की फिकार मे है उक्त सूचना के बारे मे उच्चाधिकारीगणो को हालात अर्ज कर तुरन्त थाने से टीम गठन कर चावण्डी पुलिया के पास पहुचने पर पाया की एक गाडी महिन्द्रा एक्सयूवी काले रंग की खडी थी जिसके आगे व पिछे पुलिस का लोगो व स्टीकर लगा हुआ था आगे व पिछे शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था चुपचाप छुपकर उनकी
बाते सूनी तो पता चला की वे लोग ईशरोदा बैंक मे डकैती करने कि योजना बना रहे थे जिसके लिए सरिये,डन्डे, गण्डासा,रस्सी मिर्च पाउडर साथ मे ले रखा था इसके अलावा उतराखण्ड की महिला के बैंक से फर्जी रुप से पैसे निकलाने का प्लान बना रहे थे गिरफ्तार मुलजिम के नाम पता- 1- नूरमोहम्मद पुत्र श्री समसूदीन जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी जफर कालोनी पिपरापुर थाना तिवारीपुर जिला गोरखपुर उ0प्र0 2- संजय यादव पुत्र श्री बंसत यादव जाति यादव उम्र 28 साल निवासी बिलासपुर गौरखपुर थाना उरवां बाजार जिला गौरखपुर उ0प्र0
इरशाद अली पुत्र श्री मोहम्मद शफीक जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी पण्डिला थाना थरवाई जिला प्रयागराज उ0प्र0 4- हकमूदीन पुत्र श्री रहीस जाति मेव उम्र 31 साल निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरि० आपराधिक रिकोर्ड- 1. अभियुक्त इरसाद द्वारा पुछताछ मे जोधपुर , दिल्ली तथा लखनउ मे ठगी के मामले मे जेल मे बन्द होना बताया गया 2. अभियुक्त नूर मोहम्मद द्वारा लखनऊ मे ठगी के मामलो मे शामिल होना बताया सभी चारो अभियुक्तगणो के आपराधिक विवरण के लिए संबधित थानो से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि सम्पुर्ण विवरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके• टीम के सदस्य 1. सचिन शर्मा उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला भिवाडी राज.
2. रविन्द्र कानि 665 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी 3. अजहर कानि 377 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी 4. महबूब कानि 428 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी।
5. विक्रम कानि 657 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी 6. हरीश कुमार कानि 323 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी 7. विकेश कानि 664 पुलिस थाना शेखपुर अहीर पुलिस जिला भिवाडी।
8. अवनेश कुमार हैड कानि साईबर सैल भिवाडी

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES