पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर में वाहनो मे DJ लगाकर पाये जाने आरोपियों को किया गिरफ्तार

तीन डीजे संचालको के वाहनो को किया गया जप्त

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर,, पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर द्वारा इलाका क्षेत्र में वाहनो पर डीजे लगाकर तेज आवाज मे गाने बजाने की सूचना पर पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सत्यपाल यादव मय टीम के अलग अलग स्थानो पर कार्यवाही करते हुए सड़क पर वाहनो मे डीजे लगाकर तेज आवाज मे गाने बजाने वाले संचालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये तीन वाहनो को जप्त किया जाकर डीजे संचालक को गिरफ्तार किया जाकर थाना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है इलाका थाना क्षेत्र मे डीजे संचालको के खिलाफ बिना परमिशन डीजे बजाते पाये जाने पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES