फतेहपुर प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने गाँवों में चलाया ब्रहद स्वच्छता अभियान संचारी रोगों से रोकथाम के लिए लोगों को किया प्रेरित

राजस्थान,, फतेहपुर जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने गाँवों में स्वछता व सफाई के लिए ब्रहद स्वच्छता अभियान चलवाया है जिसके लिये ब्लाक स्तर से सफाई कार्मियों की टीम गठित करा कर अभियान की शुरूआत सोमवार को सुजानपुर से हुई, टीम के साथ प्रधान हेमलता पटेल ने बैठक कर गाँव की औचक सफाई के निर्देश दिये  जहाँ सार्वजनिक स्थलों सहित नाली एवं रास्तो की सफाई की गई है प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया की बीमारीयों से दूर रहने हेतु सफाई अत्यंत आवश्यक है, टीम गठित करा कर गाँवों में ब्रहद सफाई अभियान चलाया गया है  संचारी रोगों से रोकथाम के लिये साफ सफाई रखने हेतु जनमानस को निरंतर प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा कम रहे व जनमानस में ख़ुशी का माहौल बना रहे

About Mohammad naim

Check Also

रक्तदान शिविर में 161 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

        मनोहरपुर,,नगर में शहीद दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन  के तत्वावधान …

Live Updates COVID-19 CASES