जयपुर,, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर के आदर्शनगर विधानसभा, सांगानेर विधानसभा व झोटवाड़ा विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया । इस दौरान कई लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता अभियान के दौरान विनीत शर्मा, आज़म खान, तेज सिंह बोर्डिया, धीरेश जैन, विकास दुआ, विनोद जैन, कुमुद सिंघल, भवानी सोनी, फिरोज आलम खान, जयमनी प्रसाद, अंकित गोयल, सुरेश भार्गव, चंदन लालवानी, विकास आर्य, गिरिराज शर्मा, राजकुमार मीणा, सुनील गांधी, खुर्शीद, धर्मेंद्र मेहरचन्दानी, अमरलाल, गिरधारी सिंह मीणा, सैयद जरार अहमद, अब्दुल सईद, रियाज अहमद, रोहित रमन, अदनान खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।