गर्मियों में पक्षियों के लिए करें परिंदों की व्यवस्था

जयपुर,, लक्ष्मी शिक्षण संस्थान सी. से. स्कूल रोड न.17 में राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे पक्षी मित्र अभियान के तहत विद्यालय परिसर में परिंडे व दानापात्र लगाए गए । जिसकी अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक सुभाष चंद्र यादव ने पक्षियों के लिए परिंडे में पानी व चुगापत्र में दाने डालकर शुरुआत की । प्रधानाचार्या सुनीता यादव ने बताया कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है तो मनुष्य कही से मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु-पक्षियों को प्यास से तड़पना पड़ता है हालांकि जब वे प्यासे होते है तो वे घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते है, कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग उन्हें भगा भी देते हैं, इस गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान निदेशक सतपाल यादव ने अपना संस्थान पर्यावरण गतिविधि के सौजन्य से विद्यार्थियों को पक्षी घर वितरित किए । इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन बच्चों से कहा कि गर्मी में अपने घरों के बाहर छतों पर पानी के बर्तन रखे और हो सके तो छतों पर पक्षियों के लिए छाया की व्यवस्था भी करें । इस मौके पर समाजसेवी जेपी बुनकर मौजूद रहे ।

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Live Updates COVID-19 CASES