जयपुर,,राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है 21 वर्षीय एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवती ने इस मामले में अपने पिता के साथ करणी विहार थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है नामजद आरोपी के पास युवती के वीडियो भी हैं। उसे डर है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए तो उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा। अब पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। करणी विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, कंपनी में मालिक बनाने के बहाने चार लाख ले लिए युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2021 में सोशल मीडिया पर कुलदीप नाम के युवक से मुलाकात हुई। उसकी एक कंपनी थी जो ऑनलाइन वर्क करती थी। कंपनी में काम करने की युवती ने इच्छा जताई और अपने दस्तावेज भी दिए। उसके बाद काम शुरु कर दिया गया। इस बीच दोस्ती भी आगे बढी। आरोपी ने युवती को अपने जयपुर के वैशाली नगर घर पर बुलाया। उसने कहा कि यह उसका आफिस है। वह अगर दो लाख रुपए दे तो उसे अलग से एक ब्रांच खुलवाई जा सकती है। युवती आरोपी की बातों में आ गई और दो लाख रुपए का इंतजाम कर उसे सौंप दिए। नए काम के डॉक्यूमेंट देने के लिए आरोपी ने युवती को वैशाली नगर बुलाया और वहां पर सेलीब्रेट करने के नाम पर नशीला पेय पीने को दे दिया। इस बारे मे युवती अनजान थी पेय पीने के बाद वह अचेत हो गई। जब होश आया तो निर्वस्त्र थी। आरोपी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बनाए। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर करीब दो लाख रुपए और ले लिए तीन महीने तक डिप्रेशन में रही, अस्पताल पहुंची, पिता ने दुलारा तो फट पडी पुलिस ने बताया कि पीडिता करीब तीन महीने तक डिप्रेशन में रही। अस्पताल भी जाना पडा। पिता को पता चला तो उन्होनें बेटी को प्यार से दुलारा तो बेटी पिता के कंधे पर सिर रखकर जोर जोर से रोने लगी। पिता को सब कुछ बताया तो वे भी दंग रह गए। बाद में बेटी को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कराया। युवती का लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कुछ सामान आरोपी के पास ही है