कोरोना काल की क्षतिपूर्ति ,दसवीं का पहला पेपर , मुस्कुराते निकले बच्चे

मनोहरपुर ,,कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर में दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी विषय का संपन्न हुआ खुशी से झूमते निकले बच्चे कोरोना काल की क्षति पूर्ति परीक्षा की जंग से की पूरी उमंग और उत्साह से दिया पेपर छात्रों से पूछने पर बताया के पेपर नए पैटर्न से था लेकिन पेपर सरल था बच्चे खुश होते हुए परीक्षा हाल से बाहर निकले प्रातः 8:30 अभिभावक सहित छात्र मासूम और चिंतित नजर आ रहे थे क्योंकि दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र 2 साल से केवल प्रमोट हो रहे थे सभी बच्चे और घरवाले चिंतित थे कि 2 साल के लंबे काल के बाद छात्र परीक्षा देंगे पेपर कैसा रहेगा पूरा कर पाएंगे या नहीं लेकिन उनकी चिंता और मासूमियत को छात्रों ने पेपर की खुशहाली में बदल दिया स्थानीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रातः काल 449 बच्चे पंजीकृत थे जिनमें 8 बच्चे अनुपस्थित रहे 441 बच्चों ने परीक्षा दी अब दसवीं कक्षा का अगला पेपर 5 अप्रैल को आयोजित होगा जिसमें विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र होगा केंद्र अधीक्षक रामचंद्र बुनकर ने बताया कि विज्ञान कठिन विषय है लेकिन बच्चों को 5 दिन का गैप मिलने से बच्चे उत्साह के साथ तैयारी करेंगे और प्रश्नपत्र सरलता से हल कर लेंगे कल दिनांक 1 अप्रैल को स्थानीय परीक्षा केंद्र पर संस्कृत साहित्य उच्च माध्यमिक और संस्कृत वांग्मय वरिष्ठ उपाध्याय का प्रश्नपत्र होगा

About Mohammad naim

Check Also

गलता तीर्थ के जनाना कुंड में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत

          जयपुर. गलता तीर्थ के जनाना कुंड में 45 वर्षीय एक …

Live Updates COVID-19 CASES