शाहपुरा,, थाना पुलिस को मनोहरपुर मे दुकान के घुसकर फायरिंग कर व्यापारी की हत्या करने के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी मनीष मीणा कोटपूतली के बसई का रहने वाला है दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज आरोपी मनीष मीणा के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दो दर्जन से अधिक गंभीर प्रवृति के मामले दर्ज है आरोपी घटना से बाद से ही फरार चल रहा था पुलिस ने बताया कि 30 नवम्बर 2021 को मनोहरपुर कस्बे के बिशनगढ़ मोड़ स्थित दुकान पर बैठे हंसराज पर तीन बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए गोली लगने से हंसराज की अस्पताल में मौत हो गई थी 6 बदमाश हो चुके थे गिरफ्तार इस पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए फायरिंग करने, बदमाशों का सहयोग करने व वारदात के षड़यंत्र में शामिल कुल 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन गैंग का मुख्य सरगना मनीष मीणा फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। आरोपी मनीष मीणा पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था ताकि लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए मोबाइल भी बंद कर रखा था। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों को सहायता व आम सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी मनीष मीणा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है